शैली
by Geet Chaturvediहृदय का अपना इतिहास होता है
हृदय की अपनी सभ्यता होती है
ऊपर की इन पंक्तियों में रिल्के ने
हृदय की जगह हाथ लिखा था
एक दिन इन हाथों को याद आ जाएगा
कि किसी ज़माने में ये पंख हुआ करते थे
किसी रात सोने से पहले मेरा नाम हृदय होता है
सुबह उठने के बाद पाता हूं कि मेरा नाम इतिहास है
प्रकाश के वृत्त में अंधेरे की त्रिज्या
दार्शनिक स्वतंत्रता है
हर सीढ़ी अंतत: खत्म हो जाती है
ऊपर बहुत सारी ऊंचाई चढ़े जाने से बच जाती है
मैं हमेशा चप्पल पहनता हूं
फिर भी जानता हूं गीली भूमि का स्पर्श
एक पेड़ मौन रह देखता है मुझे
चाहे कितना भी दूर क्यों न चला जाऊं
एक दिन मैं शाम को उठा, पौधों में पानी दिया
मैंने उन्हें कोसा जिन्होंने नींद में मेरे साथ बुरा किया था
मैं उन्हें भूल गया जिन्होंने यथार्थ में मेरे साथ बुरा किया
मेरी प्राथमिकताएं स्पष्ट हैं
नींद जिस शैली में रेखांकन करती है
उसे हम सिलवटें कहते हैं
मेरे माथे को बिस्तर बना
जाने कौन सोया था सारी रात
तुम्हारी स्मृति
मेरे नमक का निबंध है
जागने की मेरी शैली
मेरी अज्ञानताओं के कारण बनती है
Style
by Geet ChaturvediHeart has a history of its own
It has its own civilization
In the lines above, Rilke had
Written hands in place of heart
These hands would someday remember
That they at one time were wings
On some nights before sleep, my name is Heart
Morning after waking up I find my name History
The radius of darkness in a circle of light
Is philosophical independence
Every stairway going up eventually ceases
Above, considerable height remains unscaled
I always wear chappals
Yet understand the touch of wet earth
A tree silently watches me
No matter how far I may wander
I rose one evening, watered the plants
I cursed those who had wronged me in sleep
I forgot those who have wronged me in reality
My preferences are obvious
The style in which sleep limns
We call it—creases
Making my forehead her bed
Don’t know who’d slept all night
The memory of you
Is an essay of my salt
My style of waking
Is shaped by my dark ignorance
translated from Hindi by Anita Gopalan